Latest Update

आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने एक प्रेसवार्ता कर बेल्डा गाँव की विगत दिनों हुई घटना के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए अवगत कराया कि कल उन्होंने रोड़ समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ फोन पर व व्यक्ति गत रुप से संपर्क करते हुए प्रस्तावित महापंचायत को निरस्त करने का अनुरोध किया था और उन्हें पूरी उम्मीद है कि किसान समाज और संगठन समाज हित में महापंचायत स्थगित कर भाईचारा क़ायम करने का प्रयास करेंगे |

राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस गांधीजी और अंबेडकर जी के सिद्धांतों को मानते हुए पिडित पक्षों के साथ है और जो भी दोषी है चाहे वो किसी भी पक्ष के हों उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के पक्ष में है |

राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि हमारे नेता श्री राहुल गाँधी जी की भावना भारत को जोड़ने की है ना कि बांटने की और वोट की राजनीति करने की इसी वजह से माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा जी पिडित पक्ष को सीधे मुख्यमंत्री जी के पास लेकर गए एवं निष्पक्ष जाँच की मांग करते हुए न्याय दिलाने का अनुरोध किया |

इसी तरह स्थानीय विधायक श्री फुरकान अहमद व में स्वयं रोड़ बिरादरी के पिड़ितों के यहाँ गए व संजय सिंह व वेदपाल सिंह जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं उनका हालचाल जाना |

कांग्रेस वोट व बांटने की राजनीति नहीं करती है और ना ही दबाने की बल्कि कांग्रेस गाँव में माहौल को पहले जैसा सामान्य बनाने का प्रयास करेगी |

महानगर अध्यक्ष ने हाथ जोड़कर मिडिया के माध्यम से संयम बरतने की व महापंचायत स्थगित करने की मांग श्री दादुपुर व अन्य नेताओं से की, इस अवसर पर महानगर कांग्रेस के संगठन महामंत्री जगदेव सिंह शैखों व अजय चौधरी मौजूद रहे |

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS