रुड़की की हरमिलाप धर्मशाला में चल रही भगवान श्री राम की भव्य राम कथा की अमृत वर्षा के आज नवें दिन कथावाचक व्यास जी श्री ओम जी वैदिक जी के द्वारा प्रभु श्री राम एवं भरत मिलाप के वर्णन से लेकर माता सीता हरण भगवान हनुमान जी द्वारा लंका दहन तथा प्रभु श्रीराम द्वारा रावण के वध तक के सभी मनोरम दृश्य बड़े ही मार्मिक ढंग से श्रोता गणों के सम्मुख प्रस्तुत किए गए। राम कथा सुनते सुनते सभी श्रोता गण भावुक हो उठे और प्रभु श्री राम के राजतिलक के प्रसंग में सभी श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। और नाचने गाने लगे इसी क्रम में आज व्यास जी द्वारा संपूर्ण राम कथा का वर्णन किया गया और प्रभु श्री राम की भव्य राम कथा की अमृत वर्षा को आज विश्राम दिया गया। रामकथा के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। और इस प्रकार यह एक छोटी सी पहल जो समर्थ भारत न्यूज एवं आप सभी सनातन धर्म प्रेमियों के द्वारा की गई वह सफल रही। आज की कथा के यजमान श्री सतीश सैनी एवं उनकी अर्धांगिनी श्रीमती ओम सैनी स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स वाले रहे। आज मुख्य अतिथियों के रूप में शिक्षाविद डॉ अनिल शर्मा, युवा समाजसेवी सौरभ सिंघल, श्री अरविंद कश्यप, प्रवीण मेहंदी रत्ता, कमल चावला, मोहित अग्रवाल इनवर्टर वाले, श्रीमती रितु कंडियाल आदि उपस्थित रहे। समर्थ भारत की टीम द्वारा राम कथा की भव्य अमृत वर्षा में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का किया गया सम्मान।





