Latest Update

समर्थ भारत न्यूज की टीम को सभी क्षेत्रवासियों ने दी भव्य श्री रामकथा की अमृत वर्षा के सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं

रुड़की की हरमिलाप धर्मशाला में चल रही भगवान श्री राम की भव्य राम कथा की अमृत वर्षा के आज नवें दिन कथावाचक व्यास जी श्री ओम जी वैदिक जी के द्वारा प्रभु श्री राम एवं भरत मिलाप के वर्णन से लेकर माता सीता हरण भगवान हनुमान जी द्वारा लंका दहन तथा प्रभु श्रीराम द्वारा रावण के वध तक के सभी मनोरम दृश्य बड़े ही मार्मिक ढंग से श्रोता गणों के सम्मुख प्रस्तुत किए गए। राम कथा सुनते सुनते सभी श्रोता गण भावुक हो उठे और प्रभु श्री राम के राजतिलक के प्रसंग में सभी श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। और नाचने गाने लगे इसी क्रम में आज व्यास जी द्वारा संपूर्ण राम कथा का वर्णन किया गया और प्रभु श्री राम की भव्य राम कथा की अमृत वर्षा को आज विश्राम दिया गया। रामकथा के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। और इस प्रकार यह एक छोटी सी पहल जो समर्थ भारत न्यूज एवं आप सभी सनातन धर्म प्रेमियों के द्वारा की गई वह सफल रही। आज की कथा के यजमान श्री सतीश सैनी एवं उनकी अर्धांगिनी श्रीमती ओम सैनी स्वर्ण गंगा ज्वेलर्स वाले रहे। आज मुख्य अतिथियों के रूप में शिक्षाविद डॉ अनिल शर्मा, युवा समाजसेवी सौरभ सिंघल, श्री अरविंद कश्यप, प्रवीण मेहंदी रत्ता, कमल चावला, मोहित अग्रवाल इनवर्टर वाले, श्रीमती रितु कंडियाल आदि उपस्थित रहे। समर्थ भारत की टीम द्वारा राम कथा की भव्य अमृत वर्षा में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का किया गया सम्मान।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS