बताते चलें कल रात्रि रुड़की की पॉश कॉलोनी साकेत में संजय सैनी जी के यहां गोदाम में खड़ी गाड़ी की बैटरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। सूत्रों के मुताबिक संजय सैनी जोकि साकेत कॉलोनी निवासी हैं उनकी गाड़ी गोदाम में खड़ी थी और रात्रि में चोरों द्वारा वहां पर लगे नल के हत्थे द्वारा गाड़ी का बोनट तोड़कर गाड़ी में लगी हुई बैटरी को चुरा लिया गया। चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।