Latest Update

आज नौवें *अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस* के उपलक्ष में *बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस*, रुड़की परिसर में *योगाभ्यास* का *कार्यक्रम* आयोजित किया गया।

आज नौवें *अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस* के उपलक्ष में *बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस*, रुड़की परिसर में *योगाभ्यास* का *कार्यक्रम* आयोजित किया गया।इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि योग केवल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ही नहीं करना चाहिए बल्कि इसे अपने जीवन शैली में दिन-प्रतिदिन करते रहना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रहेंगे एवं आने वाली पीढ़ी को एक नई प्रेरणा देंगे।इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज पूरा विश्व योगाभ्यास कर रहा है यह विश्व पटल पर भारत को नई पहचान दिलाने में कारगर साबित हुआ है हम सबको मिलकर परिवार सहित, समाज सहित योगाभ्यास करना चाहिए।इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारे विद्यार्थी प्रत्येक दिन 15 से 20 मिनट का योगाभ्यास करते हैं और अपने परिवार जनों को एवं अपने मित्रों को भी योगाभ्यास करने की प्रेरणा देते।इस अवसर पर फार्मेसी एवं नर्सिंग व बीएएमएस के छात्र छात्राओं ने एवं अध्यापकों डॉक्टर गालिब, डॉक्टर जेएस लांबा ,डॉक्टर सोहेब ,डॉक्टर कुनिका, डॉ प्रीति लांबा, प्रदीप शर्मा ,शाहजेब आलम, दिवाकर जैन, शबनम, अंकित चौधरी विशाल सैनी,निशी ,नैंसी आस्था, मनीष ,प्रदीप, प्रीति,ने योगाभ्यास किया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS