समर्थ भारत न्यूज़ एवं सभी सनातन धर्म प्रेमियों के सहयोग से आज रुड़की की साकेत कॉलोनी में स्थित हर मिलाप धर्मशाला में भगवान श्री राम की भव्य अमृत कथा का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से हुआ। सर्वप्रथम प्रातः 8:00 बजे राम मंदिर रामनगर से कलश यात्रा शुरू हुई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रतिभा किया। व्यापार मंडल के महामंत्री कमल चावला ने अपने प्रतिष्ठान, चावला ट्रेडर्स पर कलश यात्रा का फूलों की वर्षा कर के भव्य स्वागत किया, एवम साथ ही जलपान की व्यवस्था भी की, जिसका सभी महिलाओं ने आभार व्यक्त किया।तत्पश्चात पूजन अर्चन करने के पश्चात रुड़की नगर के प्रबुद्ध शाली विप्र गणों एवं आचार्य गणों के आशीर्वाद से अपराहन 3 बजे राम कथा का शुभारंभ व्यास जी श्री ओम जी वैदिक जी के द्वारा किया गया। कथा में आशीर्वाद देने पहुंचे आचार्य श्री रमेश सेमवाल जी ने आयोजक को आशीर्वाद एवं बधाई देते हुए बोला कि कलयुग में इस प्रकार की कथाओं का आयोजन कराया जाना समाज के हित में एक सराहनीय कार्य ह वही आचार्य रजनीश शास्त्री जी द्वारा भी आयोजको को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। आचार्य मनोज सेमवाल एवं आचार्य विष्णु दत्त एवं आचार्य सागर शर्मा जी द्वारा भी आयोजक को आशीर्वाद एवं बधाई प्रेषित की गई। आज की कथा के यजमान श्रीमान आशीष शर्मा जी एवं उनकी धर्मपत्नी रहे।
रुड़की नगर में आज भगवान श्री राम की भव्य अमृत कथा का शुभारंभ साकेत कॉलोनी में स्थित हर मिलाप धर्मशाला में बड़े धूमधाम से हुआ।
