Latest Update

सीपीयू के अधिकारी एवंकर्मचारियों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य।

 दिनांक 10 6 2023 को राजमार्ग दिल्ली हरिद्वार पर मंगलोर गुड मंडी के पास देवबंद त्रिराहे पर एक ट्रक एचआर 55 एपी 2304 चालक इलियास पुत्र शौकत अली निवासी कस्बा गंगो थाना गंगो जिला सहारनपुर पंजाब से उत्तरांचल पेपर मिल मंगलौर आ रहा था वाहन बिजली के तारों से टच होने के कारण ट्रक में करंट आने से आग लग गई देवबंद किराए पर मौजूद सीपीयू हॉक 12 वाहक 14 में मौजूद उप निरीक्षक मुकेश कुमार व अपर उपनिरीक्षक मनोज शर्मा आरक्षी राजकिशोर वह आरक्षी सुभाष डबराल के द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन चालक को ट्रक से नीचे उतारा गया व प्राथमिक चिकित्सा दी गई कंट्रोल रूम को सूचना देकर बिजली के तारों का करंट बंद करवाया गया वह कंट्रोल रूम के माध्यम से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करके सीपीयू के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया गया वह अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई घटना स्थल पर फ़ायर ब्रिगेड ने पहुँच कर आग पर क़ाबू सीपीयू द्वारा त्वरित कार्यवाही के मौजूद लोगों के द्वारा प्रशंसा की गई वाहन चालक के द्वारा अपने जीवन को सुरक्षित करने हेतु सीपीयू टीम का धन्यवाद किया गया

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS