
रुड़की – भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में 30 मई से 30 जून 2023 तक चलाए जा रहे महा संपर्क अभियान के अंतर्गत महिला मोर्चा रुड़की पूर्वी मंडल द्वारा आंगनबाड़ी परिवार मिलन कार्यक्रम का आज अनेकों केंद्रों पर इन कार्यक्रमों को करके इसका समापन कर दिया गया !भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा रुड़की पूर्वी की महामंत्री पूनम प्रधान द्वारा खंजरपुर क्षेत्र में पडने वाले 8 आंगनबाड़ी केंद्रों खंजरपुर 3 ,5 ,6,7,9 ,12 ,13 व 14 पर आंगनवाड़ी परिवार मिलन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें महिला मोर्चा पूर्वी मंडल रुड़की की मंडल अध्यक्ष नील कमल शर्मा व आंगनबाड़ी केंद्रों की सुपरवाइजर रिचा गर्ग ने भी हिस्सा लिया आयोजित कार्यक्रमों में आंगनबाड़ी केंद्र से लाभ लेने वाले लाभार्थी परिवारों व बच्चों व छात्राओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं से चर्चा की गई तथा योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की! मोटे अनाज खाने के फायदों और उसमें मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में चर्चा की गई !
आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनेकों छात्राओं द्वारा आकर नंदा गोरी योजना द्वारा सरकार की ओर से दिए जा रहे 51 हजार रुपए मिलने की भी जानकारी दी इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बताया गया कि उन्होंने वात्सल्य योजना के अंतर्गत माता पिता या अभिभावकों की मृत्यु पर अनेकों अनाथ छात्राओं व बच्चों को इस योजना के अंतर्गत भरण पोषण के लिए आर्थिक सहायता दिलाई गई है कार्यक्रम में रेशमा पत्नी आजम को सरकार द्वारा महिलाओं को दी जा रही महा महालक्ष्मी किट प्रदान की गई तथा महालक्ष्मी किट प्राप्त करने वाली अन्य अनेकों महिलाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी तथा मुख्यमंत्री धामी जी का धन्यवाद किया! महिला मोर्चा रूडकी पूर्वी मंडल द्वारा अपने मंडल में कुल 24 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने परिवार मिलन कार्यक्रमों को किया गया !
नीलकमल शर्मा
मंडल अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा
रूड़की पूर्वी मंडल
