
रुड़की जिला कार्यालय में *आईटी विभाग* की टीम का स्वागत कार्यक्रम रखा जिसमें आदरणीय जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति जी,रुड़की के लोकप्रिय विधायक प्रदीप बत्रा जी, *जिला महामंत्री प्रवीण सिंधु जी एवं अरविंद गौतम जी जी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र पनियाला जी,पूर्व जिला महामंत्री आदेश सैनी जी और हमारे आईटी के जिला संयोजक सुशील रावत जी एवं सोशल मीडिया संयोजक बिकास जी एवं समस्त मंडलों के संयोजक एवं सह संयोजक उपस्थित रहे।जिला आईटी संयोजक सुशील रावत जी ने सभी नवनियुक्त आईटी संयोजक को शुभकामनाएं देते हुए सभी से आह्वान किया कि,आज ग्राम से लेकर देश तक हमारे भाजपा की सरकार है, हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है, हमे सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की जनोपयोगी योजनाओं एवं भाजपा की रीति नीति को जनजन तक पहुंचाना है, इसी की साथ उन्होंने बताया कि समस्त 12 मंडलों में आईटी की टीम का विस्तार करते हुए संयोजक एवं सह संयोजक की नियुक्ति के साथ साथ,पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा कुनाल सचदेवा जी को जिला आईटी सह संयोजक (Main Body), सनी नारंग को अनुसूचित मोर्चा का जिला आईटी संयोजक, शेखर पुंडीर को किसान मोर्चा का जिला आईटी संयोजक, हिमांशु शर्मा को युवा मोर्चा का जिला ?आईटी संयोजक, श्रीमती रुचि सिंह को महिला मोर्चा जिला आईटी संयोजक, अनुज पल जी को ओबीसी मोर्चा जिला आईटी संयोजक, सोनू बिरला को एससी मोर्चा के जिला आईटी संयोजक की जिम्मेदारी दी गई।