आज *अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस* के उपलक्ष में *बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस* संचालित रूप चन्द्र शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट मे *महाविद्यालय परिसर* में *वृक्ष* लगाकर सबको पर्यावरण को हरा-भरा रखने का *सन्देश* दिया।🌳
इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि हमें अपनी धरा को बचाने के लिए अब आगे आना होगा क्योंकि पर्यावरण से ही अब हम अपनी धरती को बचा सकते हैं।इस अवसर पर नगर निगम की पार्षद श्रीमती राखी शर्मा ने कहा कि हम सब को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष तो लगाना ही चाहिए जिससे हम पर्यावरण को संतुलित कर सकते हैं।इस अवसर पर संस्थान की कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं से यह अपील है कि वह स्वयं भी वृक्ष लगाएं और दूसरों को भी वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमें वृक्ष तो लगाने चाहिए ही लेकिन वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनका ध्यान भी रखना चाहिए जब तक वह स्वयं ना संभल जाएं।इस अवसर पर निम्न अध्यापक अध्यापिका डॉक्टर लांबा, डॉक्टर कनिका, डॉ दिवाकर जैन ,शाहजेब आलम ,जितेंद्र रावत, सुधीर सैनी, विशाल सैनी आदि उपस्थित रहे।




























