
*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समर्पण जन कल्याण संगठन रुड़की द्वारा फलदार और छायादार वृक्षों के पौधों का रोपण वर्ल्ड बैंक कॉलोनी रुड़की स्थित पार्क में किया गया पार्क के चारों ओर पहले समर्पण के कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई का कार्य कराया गया सभी साथियों ने श्रमदान किया और गड्ढे करें फलदार वृक्ष में आम आडू लोकाट लीची अमरूद जामुन आदि के वृक्ष लगाए गए छायादार वृक्षों में बरगद नीम पीपल देसी तुन के वृक्षों का पौधारोपण किया संस्था पिछले 24 वर्षों से अनेक स्थानों पर पौधारोपण कर चुकी है और संस्था पौधों की पूरी देखभाल करती है और उनका पालन पोषण करती है संस्था जो भी कार्य करती है वह तन मन से करती है समर्पण के पर्यावरण प्रभारी संदीप यादव एडवोकेट अरुण कोहली के नेतृत्व में समर्पण की टीम के साथ साथ एसपी देहात स्वपन किशोर जी द्वारा पौधारोपण किया गया रुड़की विधायक माननीय प्रदीप बत्रा जी ने भी पौधारोपण किया और उन्होंने यह भी कहा कि समर्पण संस्था के सहयोग के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं समर्पण संस्था समाज के लिए और पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है वर्ल्ड बैंक कॉलोनी के प्रभारी सुरेंद्र सैनी जी प्रवीण यादव जी वन विभाग की ओर से अनीश सैनी अमन सैनी करुणा नरेंद्र शिल्पी पंकज शर्मा बलविंदर सिंह द्वारा पौधारोपण किया गया मारुति नेक्सा रुड़की की ओर से सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर अतुल सैनी ने पहुंचकर न्यू एज बलेनो कार का एसपी देहात महोदय के द्वारा अनावरण कराया गया इस अवसर पर एसपी देहात महोदय ने सभी को शपथ दिलाई पर्यावरण की सुरक्षा करनी है जो भी चीजें पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं उनका बहिष्कार करना है अधिक से अधिक पौधे लगाने हैं उनका पालन पोषण करना है पॉलिथीन का बहिष्कार करना है इस अवसर पर समर्पण जन कल्याण संगठन के संरक्षक संजय अरोड़ा जी अध्यक्ष नरेश यादव कार्यकारी अध्यक्ष नगर निगम पार्षद राकेश गर्ग महामंत्री प्रदीप गोयल संदीप गोयल मुकेश धीमान शशिकांत अग्रवाल सचिन पंडित महेंद्र सैनी नवीन त्यागी संजीव सैनी बंटी जैन अर्णव चिराग अनूप बंसल शैलेश सूरज गुप्ता विक्रांत बर्मन राजकुमार गौरव गोयल वंश सैनी अतुल सैनी अनूप बंसल आदि