Latest Update

रूडकी।सोलानी नदी शमशान घाट के दस लाख रुपए हड़पने के आरोप में न्यायिक मजिस्ट्रेट रुड़की प्रथम शिवानी नाहर के आदेश पर रुड़की कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।ज्ञात रहे कि पूर्व में सोलानी नदी शमशान घाट समिति का अध्यक्ष रहते हुए गीतांजलि विहार निवासी अमित अग्रवाल पर लगभग दस लाख की धनराशि को उर्दू बोर्ड किए जाने का आरोप लगाया गया था।सोलानी नदी शमशान घाट समिति के अध्यक्ष ठाकुर मंगल सिंह ने कहा है कि मुजफ्फरनगर से आकर रुड़की के गीतांजलि विहार,गणेशपुर में रहने वाले अमित अग्रवाल ने वर्ष 2018-2021 तक शमशान घाट समिति का अध्यक्ष पद पर रहते हुए शमशान घाट की आमदनी को ठिकाने लगा दिया था,जिसका हिसाब मांगे जाने पर अमित अग्रवाल ने शमशान घाट की कुल जमा रकम लगभग दस लाख रुपए दर्शाई थी तथा नई समिति के हिसाब मांगने पर उसने अपना हिसाब दिया था,जिसकी शिकायत नई समिति द्वारा गत वर्ष छब्बीस फरवरी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को भी यह शिकायत की गई,किंतु एक वर्ष गुजर जाने के पश्चात भी अब तक इस धार्मिक कार्य में हुए आर्थिक घोटाले के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।उनका कहना है कि इस धार्मिक घोटाले में लिप्त अमित अग्रवाल को कुछ राजनीतिक लोग बचाने में लगे हुए हैं,जिससे नगर की जनता में भी रोष व्याप्त है।उन्होंने इस मामले को लेकर हाल ही में जिलाधिकारी,हरिद्वार का दरवाजा खटखटाया था,पर उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई,जिस कारण उन्हें माननीय अदालत में जाना पड़ा।शमशान घाट समिति के महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि अमित अग्रवाल स्वयं को भाजपा का मंडल महामंत्री बताते हुए अधिकारियों पर जांच को प्रभावित करने का दबाव बना रहा है।उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा एसपी देहात को इस घोटाले की जांच कर कार्रवाई करने के पूर्व में निर्देश दिए गए हैं,अब जाकर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।समिति पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस से उम्मीद जताई है कि आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

CamScanner 05-27-2023 18.38.44 IIF1 (40)IIF1 (40)

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज