
आज *बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस* संचालित *रूप चन्द शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट* ने शैक्षणिक सत्र *2023 – 24* के लिए अपने शिक्षण संस्थान की *प्रवेश विवरणिका* का *विमोचन* भारतीय जनता पार्टी के *प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान महेंद्र भट्ट जी* के *कर कमलों* द्वारा *संपन्न* कराया।💐इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान महेंद्र भट्ट जी ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की प्रवेश विवरणिका उसका दर्पण होती है विद्यार्थी और अभिभावक उसी विवरणिका के माध्यम से संस्थान के बारे में उसके इतिहास के बारे में उसके आने वाले भविष्य के बारे में वर्तमान में जान पाते हैं और मैं बिशंबर सहाय इंस्टीट्यूट को बहुत समय से जानता हूं उनका शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक अलग योगदान है।इस अवसर पर संस्थान के सचिव श्री चन्द्र भूषण शर्मा ने कहा कि आज वह समय आ गया है जब अभिभावक को अपने बच्चों के लिए ऐसा शिक्षण संस्थान प्रवेश के लिए चुनना चाहिए जो सही जानकारी आपको प्रदान करता हो।इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि शिक्षण संस्थान की प्रवेश विवरणिका में संस्थान की वह सब जानकारियां होती है जिसे वह आवश्यक समझता है और वह सब जानकारियां विद्यार्थियों के लिए एवं अभिभावकों के लिए होती है जिन्हें पढ़कर वह शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेकर उन सभी नियमों का पालन करते हैं।इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थान को स्थापित हुए 21 वर्ष हो गए हैं हमारे शिक्षण संस्थान से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करके बड़े-बड़े पदों पर आज आसीन है और वह संस्थान के लिए गर्व का विषय है।इस अवसर पर सौरभ भूषण शर्मा, अंकित चौधरी विधि विभाग, दिवाकर जैन तकनीकी विभाग, शाहजेब आलम प्रबंध विभाग आदि अध्यापक अनुपस्थित रहे।