
आज दिनांक 28 मई की प्रातः काल फायर स्टेशन रुड़की को सूचना प्राप्त हुई कि ग्रीन पार्क कॉलोनी गली नंबर 18 रामपुर चुंगी थाना गंग नहर के पास एक लकड़ी के कारखाने में आग लगी है सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका आग आसपास मकानों के लिए भी खतरा बन रही थी फायर सर्विस द्वारा तत्काल कार्रवाई कर आग पर नियंत्रण पा लिया एक बहुत बड़ी क्षति होने से भी बचा लिया गया आग फर्नीचर बनाने के कारखाने में लगी थी आग से कारखाने में रखी लकड़ियां सामान आदि जल गया था अन्य कोई जनानी नहीं हुई आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है आज से लगभग 30 से ₹40000 का अनुमानित नुकसान हुआ है कि आग बुझने परस्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली एवं फायर सर्विस के कार्यों की खुले मन से प्रशंसा भी की उक्त कारखाना स्वामी अब्दुल हसन मौके पर पहुंच गया था वाद अग्निशमन कार्य सूचना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की एवं उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है
घटनास्थल पर गई टीम का विवरण
1 लीडिंग फायरमैन नजाकत अली
2 चालक विपिन सिंह तोमर
3 फायरमैन हरिश्चंद्र राणा
