
हरिद्वार. खबर अवैध खनन से जुडी है जहाँ खानपुर और लक्सर क्षेत्र मे अवैध खनन पर हल्ला बोलते हुए विधायक खानपुर उमेश कुमार नें मोर्चा खोल दिया है. आपको जानकार हैरानी होगी कि यहाँ बालावाली क्षेत्र मे खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीच गंगा मे खनन करने के लिए पनडुब्बी तक लगाई गई है.विधायक उमेश कुमार नें कहा कि प्रशासन की नाक के नीचे इतना भारी भरकम सिस्टम यहाँ लगाया गया है और प्रशासन को खबर नहीं ऐसा नहीं हो सकता. इससे साफ जाहिर है कि इसमें अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं.विधायक उमेश कुमार ने ज़ब शुक्रवार को अपनी टीम के साथ अवैध खनन वाले इलाकों मे छापमारी की तो कई चौकाने वाली चीजें सामने आई. गंगा के बीच मे यहाँ पंडुबकी से खनन किया जा रहा है जिसके लिए भारी भरकम सिस्टम यहाँ खड़ा किया गया है.आपको बता दें कि अवैध खनन के डंपरो की टक्कर से बीते तीन दिनों के भीतर ही इस क्षेत्र मे आठ लोगो की मौत भी हो गई है जिसमे दो मासूम भी शामिल हैं.