Latest Update

शिक्षित समाज ही देश की तरक्की एवं कौम की उन्नति कर सकता है।

रुड़की, 21 मई= शिक्षित समाज ही देश की तरक्की एवं कौम की उन्नति कर सकता है। उक्त उद्गार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा स्थापित 1897 के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र सिंह तंवर ने रुड़की इकाई द्वारा आयोजित क्षत्रिय सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को अपनी संस्कृति एवं इतिहास के प्रति जागरूक रहना होगा तभी क्षत्रिय समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है। महासभा के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष डिंपल राणा ने कहा कि क्षत्रिय समाज को अपने युवा वर्ग को जागरूक करने के लिए प्रबुद्ध परिचय सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए जिससे छत्रिय समाज के युवा अपनी संस्कृति एवं अपनी सभ्यता की जानकारी लेकर अपने महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चल सके। महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राणा यशपाल सिंह ने कहा कि देश में कुछ राज्य सरकारें क्षत्रिय समाज के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करना चाहती है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है जिसे बरकरार रखने के लिए क्षत्रिय समाज के युवाओं को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। जिसके लिए युवाओं को अपने गौरवपूर्ण इतिहास की जानकारी होना बहुत जरूरी है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल राणा ने कहा कि छत्रिय सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने केवल राजपूतों के लिए ही संघर्ष नहीं किया बल्कि समाज के हर वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया। कार्यक्रम के प्रारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि तथा अन्य विशिष्ट अतिथि गणों समय महासभा के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने क्षत्रिय सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सादर नमन किया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अक्षय पुंडीर नेता था संचालन दीपक पुंडीर ने किया। कार्यक्रम के समापन पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल पुंडीर एडवोकेट ने सभी अतिथियों तथा कार्यक्रम में शामिल क्षत्रिय समाज के लोगों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में हरिद्वार से पधारे महासभा के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल राणा, प्रदेश महामंत्री शिव कुमार सिंह, हरिद्वार जिला अध्यक्ष शेखर राणा, सुशील पुंडीर, प्रदेश उपाध्यक्ष नगर निगम पार्षद अनूप राणा, रुड़की जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह राणा, आलोक सिंह पुंडीर, हर्ष पुंडीर एडवोकेट, शिव प्रताप सिंह पुंडीर एडवोकेट, ठाकुर शिवमंगल सिंह, वीरपाल राणा, ओमपाल सिंह ,जगत सिंह पुंडीर, प्रमोद पुंडीर, श्याम सिंह ,विशाल ठाकुर, ठाकुर कर्म सिंह, संजय पुंडीर, जयराज सिंह, रणजीत सिंह, जितेंद्र सिंह पुंडीर, दिग्विजय सिंह, राजकुमार सिंह, विजय सिंह पुंडीर ,अजय पुंडीर, संजीव कुशवाहा, प्रवीण कुशवाहा, रविंद्र राणा, बंटी राणा, नमन पुंडीर,शेष सिंह राणा एडवोकेट, दिनेश पुंडीर, इंद्रपाल सिंह पुंडीर, चंदन सिंह, धर्मेंद्र कुमार , अमित सिंह राणा, शेर पाल सिंह राणा, पवन पुंडीर, डॉ अमरदीप सिंह पुंडीर, राजकुमार सिंह कून्नु राणा, दिनेश पुंडीर आदि क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS