Latest Update

देश की बेटी क्रांतिकारी शालू सैनी का छोटा सा प्रयास हर लावारिस को हो कफन

*देश की बेटी क्रांतिकारी शालू सैनी का छोटा सा प्रयास हर लावारिस को हो कफन नसीब लावारिसो की वारिस बनकर अपने हाथो से देती है मुख अग्नि हर थाने के पदाधिकारी भी लेते हैं शालू सैनी की मदद अपने खर्चे से करती है अंतिम संस्कार ,: क्रांतिकारी शालू सैनी*

मुजफ्फरनगर। 19 मई साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष लावारिसो की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी ने हजारों लावारिस शवों के निशुल्क अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन करके मिथक को तोड़ा है, जिसके चलते लोग उन्हे लावारिसो की वारिस के रूप में जानते हैं। क्रांतिकारी शालू सैनी को जानसठ थाने द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मृतक की वारिस बनकर पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। 

क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि इतना आसान नहीं है किसी मिथक को तोड़ना। उन्होंने बताया कि बहुत कुछ सुनना पड़ता है, बहुत कुछ सहना पड़ता है, कुछ लोग हमेशा सेवा भाव के कार्यों में भी रोड़ा बन कर रोकने का प्रायस करते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी बंदिशों की दीवार को तोड़कर लावारिस की वारिस बन पुण्य आत्मा को मोक्ष दिलाने के लिए सभी जिम्मेदारियों को निभाने का वादा कर मुखाग्नि देती हैं, वहीं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की जाती है। उन्होंने बताया कि जानसठ थाने द्वारा उन्हें लावारिस शव की जानकारी दी गई, जिसके बाद प्रशासनिक औपचारिकता पूर्ण करके प्रशासन की मौजूदगी में उनके द्वारा नई मंडी श्मशान घाट पर मृतक की बहन बनकर वारिस के रूप में पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार अपने हाथो से किया। इस दौरान जानसठ थाने से आये प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने क्रांतिकारी शालू सैनी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।क्रांतिकारी शालू सैनी ने जनता से अपील भी की यदि कोई भी परिवार ऐसा हो जो अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हो तो उनकी सूचना भी हमे अवश्य दे उनकी उनकी जानकारी गुप्त रखी जाती है उन्होंने इस नेक कार्य के लिए सभी से सहयोग की अपील भी यदि आप इस सेवा का हिस्सा बनना चाहते ह तो दिए नंबर पर सहयोग राशि भेज सकते है गुगल पे पेटीएम नंबर फोन पे नंबर 8273189764 आपके छोटे से सहयोग से किसी लावारिस को उसका वारिस व अंत समय में कफन नसीब हो सकता है इच्छा अनुसार सहयोग जरूर करे सभी सहयोगियों का भी धन्यवाद किया

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS