
भगवानपुर । भगवानपुर क्षेत्र के गांव छांगामजरी, करौन्दी व खुब्बनपुर में विधायक ममता राकेश ने सड़क व नालो का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह 24 घंटे कार्य कर रही है। इसका ही परिणाम है कि ग्रामीण अंचल की सड़कों का पक्कीकरण किया गया है। और पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए वह तत्पर है। कहा कि क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सिंचाई आदि में सुधार को लेकर सजग हैं। स्थानीय प्रशासन को भी निर्देश दिए है कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाए। इस मौके गय्यूर अहमद, शमीम, जहांगीर, अमित कुमार, जितेंद्र सिंह, देशराज , निखिल सैनी, मामचंद, आबाद प्रधान, शहजाद, शाहनवाज़, सत्तर, राकेश, संजय, मुकेश, शोकीन, महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।