
साकेत स्थित गायत्री मंदिर समिति की ओर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन का शुभारंभ साकेत स्थित हार्मिलाप धर्मशाला किया गया में सर्वप्रथम सुबह 51 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जोकि साकेत के विभिन्न मार्गों से होते हुए दुर्गा चौक से होकर वापस हार्मिलाप धर्मशाला तक पहुंची और सभी कलश की स्थापना की ,भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मुख्य कथा वाचक छबीलदास मिश्र उनके सहयोगी के रुप में राम बहादुर मिश्र, श्री लक्ष्मण धीरेंद्र तिवारी, रहे सभी कथावाचक एवं सहयोगी गायत्री तपोवन हरिद्वार से आए हुए हैं, इस अवसर पर मुख्य कथा छबीलदास मिश्र ने कथा का महत्व बताते हुए कहा कि भक्ति में ही जीवन की मुक्ति है इसलिए सभी मनुष्यों को लगातार इसका अनुसरण करते हुए ईश्वर की भक्ति में लीन रहना चाहिए, इस अवसर पर पंजाबी सभा की महानगर महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि आचार्य छबीलदास मिश्र द्वारा बहुत ही भव्य तरीके से कथा का वर्णन किया जा रहा है उनके द्वारा गाए भजनों से सभी भक्तों मंत्रमुग्ध होकर धर्म लाभ उठा रहे हैं , इस अवसर पर हार्मिलाप धर्मशाला समिति की ओर से सतपाल अरोड़ा ने कहा कि यह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 7 दनों तक हर मिलाप धर्मशाला में रोज शाम को 4:00 बजे से 7:00 बजे तक रहेगा सभी भक्तों ने भी भजनों का आनंद प्राप्त किया श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मैं प्रतिभाग करने वालों में किरण आहूजा ,श्वेता अरोड़ा, मोनिका अरोड़ा, मीरा अरोड़ा, नीलम सतीजा, अलका अरोड़ा, मिथिलेश राठी, संतोष गोयल, सतपाल अरोड़ा, नीलम टक्कर, गीतिका अरोड़ा, अशोक अरोड़ा, मयंक अरोड़ा , मनमीत अरोड़ा ,लवी अरोड़ा पंकज नंदा आदि उपस्थित रहे