Latest Update

14 मई से लापता युवक का शव रुड़की स्थित रेलवे पुल के समीप से आज पुलिस ने बरामद किया

14 मई से लापता युवक का शव रुड़की स्थित रेलवे पुल के समीप से आज पुलिस ने बरामद कर लिया। जबकि उसके छोटे भाई की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित गगलहेड़ी थाना क्षेत्र के मल्ली गांव निवासी 18 वर्षीय उवेश बीती 14 मई से लापता था, जिसकी तलाश में पुलिस और परिजन जुटे हुए थे। वहीं पुलिस जांच में सामने आया था कि लापता हुए उवैश के 16 वर्षीय छोटे भाई शोएब ने अपने भाई को नहर में धक्का दे दिया था। मामले की जांच करते हुए पुलिस सोएब को लेकर उक्त स्थान पर पहुंची थी, कि जहां पुलिस से छूटकर उसने भी गंगनहर में छलांग लगा दी थी। दोनो की तलाश के लिए यूपी और कलियर पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोर के साथ मिलकर दोनों भाइयों की तलाशी के लिए सर्चिंग अभियान चलाया। वहीं आज पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव रुड़की स्थित रेलवे पुल के समीप गंगनहर किनारे तैर रहा है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की तो शव बड़े भाई ऊवेश का था। थानाध्यक्ष कलियर जहांगीर अली ने बताया उवेश का शव रूडकी में रेलवे ब्रिज के पास गंगनहर से गोताखारों ओर जल पुलिस की मदद से बरामद किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और सोयब कि भी तालाश की जा रही है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज