
शहर से लेकर देहात क्षेत्र की बिजली आधी रात से गायब है जिसकी वजह से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। जगह-जगह बिजली के तार टूटे हुए हैं दोपहर बाद तक ही बिजली आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद है।देर रात रुड़की व आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी चली, जिसकी वजह से तमाम होर्डिंग बोर्ड आदि टूटकर सड़कों पर गिर गए हैं। इसके अलावा बिजली की लाइनों पर भी पेड़ के गिर जाने की वजह से तार टूट गए हैं। तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो रखी है जिसका असर पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ा है।अधिशासी अभियंता ग्रामीण आशुतोष तिवारी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में दोपहर तक ही बिजली आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद है। वहीं शहरी क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति होने की उम्मीद है। ऊर्जा निगम की ओर से अतिरिक्त कर्मचारियों को बुलाकर लाइनों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।