रुड़की।ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी का कैंप कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन करने पर खुशी का इजहार किया गया।डॉक्टर काजमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी ने निकाय चुनाव में दर्जनों पार्षदों एवं अनेक चेयरमैन के पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है,जिससे उत्तर प्रदेश में पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं तथा उनकी पार्टी निकाय चुनाव में सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारे,इसके लिए अभी से सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुट जाने मैं तैयार रहने के लिए कहा गया है।इस दौरान अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में एआईएमआईएम के बेहतर प्रदर्शन करने पर कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार
