Latest Update

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने चालीस ग्राम पंचायतों के सड़क निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने चालीस ग्राम पंचायतों के सड़क निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कियाभगवानपुर । राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने चालीस ग्राम पंचायतों के सड़क निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक विकास को ले जाने का जो लक्ष्य और वादा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार विकास को गति दे रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर जीत दर्ज करेगी। ब्लॉक प्रमुख करुण कर्णवाल ने कहा कि वह विकास की बात करना जानती है। भाजपा पहले काम करेगी, उसके बाद बात करेगी। पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कांग्रेस विधायक ममता राकेश पर निशाना साधा। कहा है कि वह ममता राकेश भगवानपुर क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों और धामी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के कारण बौखलाहट में है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी, जिला मंत्री प्रमोद चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री नीटू सिंह, गजेंद्र चौधरी, तहसीन, नीशू, पूर्व चेयरमैन सुशील चौधरी आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज