
जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी विभाग आशीष सैनी व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुब्शशीर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नफीस उल हसन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वर लाल शास्त्री जी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारा की गई। कार्यक्रम के आयोजक रिजवान अहमद ,नौशाद अंसारी की टीम रुड़की क्लब द्वारा किया गया।
सचिन गुप्ता जी द्वारा कबूतर उड़ान प्रतियोगिता कराने पर पूरी टीम को बधाई दी ।और कहा गया की कबूतरों को उड़ता देख भी मनोरंजन होता है । और भविष्य में प्रतियोगिता मैं जो संभव मदद होगी उसमें अपना योगदान देने से पीछे नहीं हटूंगा । मैं आप सब लोगों का दिल से शुक्रिया करता हूं कि आप सब लोगों ने मुझे इस सम्मान के लायक समझा और मुझे अपने बीच बुलाया । यह बहुत खुशी की बात है कि ऐसे प्रोग्राम समय-समय पर किए जाने चाहिए ।लोगों का उत्साह बढ़ाता है

साजिद खलीफा द्वारा सचिन गुप्ता जी को पगड़ी बांधकर माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया ।प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी चेयरमैन आशीष सैनी ने कहा की समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए लोगों का मनोरंजन के साथ-साथ लोगों में कुछ नया करने का साहस होता है और उनका हौसला भी बढ़ाता है कार्यक्रम के मद्देनजर जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुब्शशीर ने कहा कि हम पूरी टीम की सराहना करते हैं जिन्होंने इतना भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया । सभी रुड़की क्लब के लोग काबिले तारीफ है जिन्होंने शानदार कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार फ्रिज शमीम कुरेशी को सचिन गुप्ता जी आशीष सैनी ईश्वर लाल शास्त्री द्वारा दिया गया ,दूसरा पुरस्कार एक शानदार कूलर ,तृतीय पुरस्कार मोहम्मद अली शान को तूफान फैन, चौथा पुरस्कार साजिद खलीफा को जूसर मिक्सर ग्राइंडर दिया गया ।रुड़की क्लब टीम द्वारा रिजवान अहमद, नौशाद अंसारी, साजिद खलीफा के द्वारा सचिन गुप्ता ,आशीष सैनी ,ईश्वर लाल शास्त्री, मोहम्मद मुब्शशीर, अर्शी उर्फ अरशद, मुस्तकीम पार्षद, मोहम्मद अकरम के पगड़ी बांधकर और उनको माला पहना कर उनका स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुब्शशीर के सौजन्य से सभी सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता व रुड़की क्लब की टीम मोहम्मद रिजवान, नौशाद अंसारी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद शादाब खान, इमरान खान, साजिद खलीफा, मोहम्मद राशिद वह कुछ लोग जो समाज में अच्छे कार्य कर रहे हैं उनको भी उनके कार्य से प्रसन्न होकर प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया। इस मौके पर रुड़की क्लब की टीम, सम्मानित मंच के साथ ताहिर चौधरी ,नफीस सैफी, सुहैल सैफी, रऊफ मिर्जा ,सुशील कश्यप, मोo साहिल ,अकरम, शेरू मलिक ,वसीम कुरेशी, नफीस कुरेशी, मतीन अहमद उर्फ कालू भाई ,मुजीब खान, आलम अल्वी, दीपक वर्मा, मोहम्मद शोएब ,मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद अहमद, साहिल ,आजम ,इमरान ,रणवीर नागर, नफीस उल हसन ,अकरम महबूब ,अधिवक्ता बेदी, बेबी खन्ना ,सुशील कश्यप, मोहम्मद रईस, इस्लाम कुरैशी, आजम चौधरी आदि क्षेत्रवासी लोग उपस्थित रहे।