Latest Update

कर्नाटक में बजरंगबली की नाराजगी पड़ी भारी,इसलिए भाजपा हारी,रश्मि चौधरी

रुड़की।कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी ने कर्नाटक में कांग्रेस की विजय को नफरत पर प्रेम की विजय की संज्ञा देते हुए इसे ऐतिहासिक जीत बताया और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को इसका श्रेय दिया।श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक चुनाव में रामभक्त श्री हनुमान का जो अपमान किया है उसका बदला आगामी 2024 में भगवान श्री राम लोकसभा चुनाव में लेंगे।उन्होंने कहा कि बजरंग बली ने कर्नाटक में भाजपा की एक नली तोड़ दी है,दुसरी भाजपा की नली राजस्थान और मध्य प्रदेश में तोड़ेंगे।जनता अब झूठी धार्मिक भावनाओं के बहकावे में नहीं आने वाली है।उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पिचासी प्रतिशत हिन्दू रहते हैं।उन्होंने ही झूठे हिंदुत्व को हराकर सच्चे सनातन धर्म और सच्चे भारतीय बन कर भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया।उन्होंने उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के विषय में कहा कि भाजपा को वोटों के बिखराव का लाभ मिला,क्योंकि हर जगह सब पार्टियों के बीस-बीस प्रत्याशी खड़े थे,जिसका लाभ भाजपा को मिला।इस अवसर पर उनके आवास पर पहुंची कांग्रेस महिला कार्यकत्रियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कर्नाटक चुनाव जीत की खुशी मनाई।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS