
आज दिनांक 12 मई 2023 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन आपात सेवा पुलिस मुख्यालय देहरादून एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार के आदेश के क्रम के अनुपालन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की के दिशा निर्देशन में अग्निशमन संबंधी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सुशीला ध्यानी मेमोरियल संस्कार पब्लिक जूनियर हाई स्कूल राजेंद्र नगर थाना गनगनहर में स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अध्यापिकाओं को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों एवं प्राथमिक चिकित्सा किसी भी दुर्घटना होने पर या आपातकालीन स्थिति में किस प्रकार से कार्य किया जाता है एव आग की हानि को कैसे कम किया जा सके के बारे में बताया साथ ही आपातकालीन नंबर 112 एवं उत्तराखंड पुलिस के द्वारा संचालित गौरा शक्ति एप के बारे में भी विस्तार से बताया एवं अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने हेतु अनुरोध किया गया
जिससे कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता ली जा सके विशेषकर घर में प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर लीकेज से होने वाली अग्नि दुर्घटना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया विद्यालय प्रबंधक श्रीमान ध्यानी जी एवं उनके स्टाफ द्वारा फायर सर्विस टीम द्वारा दिए गए डेमो एवं प्रशिक्षण की महत्व को समझा एवं टीम काफी सराहना भी की उक्त प्रशिक्षण के दौरान लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा फायरमैन हरिश्चंद्र राणा मौजूद रहे

रिपोर्ट फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार
