Latest Update

आज रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित *बिशंभर सहाय नर्सिंग कॉलेज* में *अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस* के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर* का आयोजन किया गया।

आज रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित *बिशंभर सहाय नर्सिंग कॉलेज* में *अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस* के उपलक्ष में *रुड़की गंगनहर कोतवाली* के अंतर्गत कार्यरत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का *निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर* का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर सभी नर्सों को हार्दिक शुभकामनाएं और मैं इस शुभ अवसर पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामना करता हूं।

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि नर्सों के अंदर मानवता की भावना कूट-कूट कर भरी होती है जब वह किसी रोगी का उपचार करती हैं तो वह यह नहीं सोचती के रोगी किस समुदाय का है किस देश का है वह केवल उसके उत्तम से उत्तम उपचार की सेवा के लिए लगी रहती हैं और उसके उत्तम स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से मंगल कामना करती हैं।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारी छात्र-छात्राएं जो बीएएमएस पाठ्यक्रम की अंतिम वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं उनके लिए हमारा संस्थान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समय-समय पर आयोजन करता रहता है।गंगनहर कोतवाली एसएसआई मनोज शर्मा ने कहा कि इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से संपूर्ण मानव जाति को लाभ पहुंचता है और मेडिकल के छात्र -छात्राओं को कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है।इस अवसर पर डॉ प्रीति लांबा, डॉक्टर कुनिका, डॉक्टर जेएस लांबा, डॉक्टर गालिब एवं अंतिम वर्ष के छात्र छात्राएं निशी त्यागी, आकाश गुप्ता, सुमित आनंद, मेहताब ,सरफराज ,बिलाल, नैंसी, साहिल राणा, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य ममता पुंडीर डॉक्टर शिवराज त्यागी एवं नर्सिंग कॉलेज की अंतिम वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रही छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज