
आज रुड़की के आरआर सिनेमा में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूरी टीम द केरला मूवी देखने पहुंची और मूवी देखने के पश्चात अपने विचार व्यक्त किए जिसमें बताया गया की अपने घर परिवार की बेटी को बचपन से ही अपने धर्म के प्रति संस्कार प्रदान करने चाहिए जिससे कोई भी विधर्मी किसी बच्ची को बरगला ना सके और संस्कारी बच्चे या बच्चियां अपने माता-पिता एवं अपने बड़े बुजुर्गों और अपने देवी देवताओं का सम्मान करना सीखते हैं। जबकि इनके विपरीत जिन बच्चों को बचपन से ही संस्कार नहीं दिए जाते वह रास्ता भटक जाते हैं और उनका जीवन एक प्रकार से कठिनाइयों भरा एवं व्यर्थ हो जाता है। मूवी देखने वालों में जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रतिभा चौहान ,ममता राणा, नीरज ,किरण ,राजेश्वरी ,डोली, मीनू ,नीरज रंधावा ,पुष्पा नैथानी ,शोभा ,पारुल भाटिया, रीना, ममता मित्तल, शशि उमा, सीमा एवं मंजू रावत आदि रहे शामिल।