Latest Update

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर चौ. सुभाष नंबरदार ने किया पत्रकारों को सम्मानित

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर चौ. सुभाष नंबरदार ने किया पत्रकारों को सम्मानित 3 मई विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस समाजसेवी चौ. सुभाष नंबरदार के आवास पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।इस दौरान उन्होंने मीडिया जगत से,जुड़े पत्रकारों को फूल-माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय पाल ने कहा कि तीन मई 1993 को विश्व स्तर पर पत्रकारिता दिवस मनाने की घोषणा हुई थी तथा घोषणा में कहा गया था कि निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए उनकी स्वतंत्रता होना बेहद जरूरी हैं। जिसे विश्व के सभी देशों ने माना और तभी से विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता रहा हैं। इस मौके पर बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता बेहद जोखिम भरा कार्य हैं और ग्रामीण अंचल की पत्रकारिता और भी कठिन हैं। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार असलम अंसारी ने कहा कि पीत पत्रकारिता से बचें और मिशनरी पत्रकारिता को अपनायें। इस मौके पर कार्यक्रम

आयोजक चौ. सुभाष नंबरदार ने सभी पत्रकारों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि वास्तव में प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया का आज भी अलग स्थान हैं। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में पत्रकार खबरों को प्रकाशित कर सरकार तक पहुंचाकर उनका निदान कराने का काम करते हैं। पत्रकारों

का जितना भी सम्मान किया जाये वह कम है। उन्होंने सभी पत्रकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सुभाष सक्सेना, के.पी. सिंह, मुनीश शर्मा, अनूप सैनी, दुष्यंत शर्मा, सुदेश कांत शर्मा, अनिल त्यागी, बिजेन्द्र सैनी,श्रीगोपाल नारसन, नीटू, रियाज कुरैशी समेत बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज