चार धाम। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव कराने के उद्देश्य से श्री केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं का जयाजा लेने कल देर सायं फाटा पहुंचे। जहां से डीजीपी ने आज श्री केदारनाथ जाते हुए रास्ते में सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड में यात्रा पर आये श्रद्धालुओं से उनकी यात्रा का अनुभव जाना।डीजीपी ने श्री केदारनाथ धाम में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस व्यवस्था की समीक्षा कर निर्देश दिये गये कि हमारे स्तर से ऐसी व्यवस्था बने कि किसी भी यात्री को परेशान न होना पड़े। डीजीपी ने कहा है कि हमें भीड़ नियन्त्रण के साथ ही आये यात्रियों को रिलीफ भी देना है। उनकी यात्रा को सरल और सुगम बनाना है। श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड पुलिस की थीम “मित्रता सेवा सुरक्षा” की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इसके साथ ही धाम में तैनात पुलिस बल से संवाद कर उनके रहने, खाने आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।वर्तमान में जारी मौसम संबंधी अलर्ट के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी के निर्देश दिए।