*पुरानी पेंशन आंदोलन को गति प्रदान करने लिए आज प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला/ब्लाक कार्यकारिणी के सुदृढ़ीकरण हेतु महात्मा ज्योतिबाफुले सैनी धर्मशाला रुड़की में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे की जिला कार्यकारिणी द्वारा निम्न संघनिष्ठ साथियों श्री रविन्द्र ममगई, विपिन सैनी, मुकेश कुमार, शत्रुजीत अमेठीया, रमन सिंह, धर्मवीर शर्मा, सतीश सैनी,अजय सैनी, अक्षय कुमार आदि की गरिमामयी उपस्थिति में दायित्व पत्र सौंपे गए—*
नवनियुक्त–
*जिला संयोजक*- श्री मांगेराम मौर्य
*जिला समन्वयक* श्री रमन सिंह (गन्ना एवम कृषि विभाग)
*प्रभारी विकास खण्ड लक्सर*- श्री चन्द्रपाल धीमान (GIC निरंजनपुर)
*प्रभारी विकास खण्ड रुड़की*- श्री लाल सिंह
*प्रभारी विकास खण्ड खानपुर*- श्री सुनील कुमार
सभी ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ ही, मोर्चे के विस्तार एवं मिल जुलकर पुरानी पेंशन बहाली हेतु आंदोलन को गति प्रदान करने की बात कही सभी नए दायित्वधारियों को बहुत-बहुत बधाई….. आशा है आप हरिद्वार जनपद में *राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा* के तत्वाधान में पुरानी पेंशन की हमारी एकमात्र मांग को मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे…..
*डॉ0 नवीन सैनी जिला अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी NOPRUF*