Latest Update

सर्व समाज सेवा समिति की ओर से 5 रुपए भरपेट थाल सेवा की शुरुआत

सर्व समाज सेवा समिति की ओर से 5 रुपए भरपेट थाल सेवा की शुरुआत आज 24 अप्रैल 2023 को की गई इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रमोद जोहर ने कहा कि आज सर्व समाज के हित के लिए संस्था की ओर से ₹5 में भरपेट थाल सेवा शुरू की गई है उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा पूर्व में भी करोना काल में दवा की किट दी गई, सर्दी में रजाई वितरण की गई समय-समय पर निशुल्क जल सेवा की गई,

कार्यक्रम में पहुंचे विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि संस्था द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास किया गया है, उन्होंने कहा कि संस्था के इस प्रयास से गरीब लोगों को बहुत लाभ मिलेगा उन्होंने संस्था के प्रयास को समर्थन देते हुए ,भोजन भी वितरित किया, उन्होंने कहा इस प्रकार के प्रयास करके संस्था द्वारा वास्तव में समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है, मेयर गौरव गोयल ने कार्यक्रम में पहुंचकर भोजन वितरित किया और और कहा कि उनके द्वारा भी संस्था को हर संभव मदद की जाएगी ,

इस अवसर पर मात् मंडल सेवा भारती की जिला महामंत्री श्रीमती पूजा नंदा ने संस्था के अध्यक्ष प्रमोद अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहां कि संस्था द्वारा पूर्व में भी समाज हित हेतु प्रयास किए जाते रहे हैं पर इस तरह का प्रयास करके संस्था का उद्देश्य है कि कोई भूखा ना सोए संस्था की ओर से एडवोकेट तिलक राज , अरविंद कश्यप, पूजा नंदा, पंकज नंदा, गगन ग्रोवर, मनीष जोहर, शरद गुप्ता, सचिन गुप्ता, विपिन ठकराल, सतपाल अरोड़ा, हरीश आहूजा ,सुरेंद्र मेहंदी रत्ता, विनोद भगत , रितु कंडियाल, राजेश नरूला उपस्थित रहे, आज प्रथम दिन लगभग ढाई सौ लोगों ने थाल सेवा का लाभ उठाया, और भरपेट भोजन कियाा, कार्यक्रम में कविता रावत, पारुल भाटिया, चंद्रभान स्नेही ,राजेंद्र चौधरी, प्रेमसागर पुरी, सुरेश आनंद, आदि भी उपस्थित रहे

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज