Latest Update

रुड़की निवासी,वित्त नियंत्रक अमित सैनी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत, शोक की लहर।उत्तराखंडकेदारनाथ में हुआ दर्दनाक हादसा : हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की मौत,

रुड़की। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि सैनी जागृति मिशन रुड़की के अध्यक्ष एवं पूर्व सैन्य अधिकारी हमारे परम मित्र सुंदर पाल सैनी जी के होनहार ज्येष्ठ पुत्र अमित सैनी वित्त नियंत्रक यूकाडा की कुछ घंटों पहले केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं अधिकारियों,समाज तथा क्षेत्रवासियों में मातम छाया हुआ है।वित्त नियंत्रक अमित सैनी का चयन वर्ष 2017 में हुआ था।उनकी धर्मपत्नी सरकारी सेवा में हैं उनके एक बेटा एक बेटी है। अमित सैनी देहरादून में ही निजी आवास में रह रहे थे जबकि भाई सुंदर पाल सैनी जी मूल रूप से ग्राम ढन्ढेडी ख्वाजगीपुर रुड़की के निवासी हैं वर्तमान में मौहल्ला चाव मंडी रुड़की स्थित निजी आवास में रह रहे हैं उनका छोटा बेटा जिसकी अपनी कम्पनी हैभी रुड़की में ही अपने निजी आवास में सपरिवार रह रहा है।सुन्दरपाल सिंह जी की इकलौती विवाहिता बेटी भी अधिकारी हैं।केदारनाथ धाम में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की मौत हो गई।हादसा उस वक्त हुआ जब यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए गए थे। और हेलीकॉप्टर से उतर रहे थे। रुद्रप्रयाग एसपी ने हादसे की पुष्टि की है।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम में आज दोपहर करीब 14:00 बजे यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे।केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गई।जानकारी के मुताबिक हेली के पिछले ब्लेड की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। आईजी गढ़वाल करन सिंह के मुताबिक मामले की जानकारी मिलते ही दिशा निर्देश दे दिए गए है, साथ ही परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज