Latest Update

दिनांक 12/04/2023 सायंकाल नीले पुल के पास शिव मंदिर प्रांगण रुड़की में भारत विकास परिषद *अविरल गंगा शाखा* रुड़की ने अपने नए सत्र का आरम्भ अपनी परंपरानुसार *गंगा आरती एवम् भजन संध्या* के साथ किया।इस कार्यक्रम में शाखा ने अपने *अधिष्ठापन समारोह 2023-24* के लिए नए दायित्वधारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् से हुई। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष श्री ब्रज प्रकाश गुप्ता जी, सचिव प्रांतीय महासचिव श्रीमति मनीषा सिंघल जी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष, श्री नीरज मित्तल जी ,सचिव श्रीमती प्रीति अग्रवाल, कोषाधक्ष श्री संजय कालरा एवं महिला संयोजिका के लिए श्रीमती अंशु जैन को परिषद के प्रति अपने कर्त्तव्य पथ पर चलने तथा जिम्मेदारियों का पालन करने हेतू संकल्प कर शपथ दिलाई गई।साथ ही कार्यकारिणी सदस्य और परिवार में इस वर्ष शामिल होने वाले सदस्यो को भी शपथ दिलाई गई।प्रांतीय अध्यक्ष श्री बृज प्रकाश गुप्ता जी ने नए दायित्वधारियों को वर्ष में होने वालें कार्यक्रमों को अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु संपन्न करने के लिए एवं सदस्यता संख्या में बढोतरी करने हेतु शुभामनाएं दी।

कार्यक्रम में श्रीमती डा.संगीता सिंह क्षेत्रीय सचिव (महिला एवं बाल विकास) प्रसिद्ध वैद्य श्री एम आर शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष (संस्कार)श्रीमती सुगंध जैन प्रांतीय महिला संयोजिका की उपस्थिति रही। शाखा अध्यक्ष नीरज मित्तल जी ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम संचालन प्रीति अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुनील जैन जी, प्रदीप वधावन जी, पियूष गर्ग जी, अनिल माहेश्वरी जी, दिनेश सैनी जी, नवनीत वर्मा जी, मुकुल गर्ग जी, सुभाष जैन जी, संदीप गुप्ता जी, विशाल गोयल, वी.आर.गुप्ता जी, राजेंद्र गिरी जी,भारत आहूजा जी, संजय मित्तल जी, आलोक मित्तल जी, नितिन गर्ग, वर्णित, अनुपमा मित्तल, रीति वर्मा, नीता मित्तल, मंजू माहेश्वरी, अंजलि गर्ग, आभा गर्ग, मीनू जैन, सविता सिंह, रमा संदीप गुप्ता, नीलम मधोक, सीमा वधावन जी, नैंसी कालरा, ममता गुप्ता, दीपाली सिंघल, सरिता गुप्ता, विमलेश गिरी, प्रियंका गर्ग,सीमा गोयल, रीनू गर्ग,अरुणा मित्तल, मोनिका राणा, निशा गोयल जी, पायल गोयल, बबिता आहूजा,कुमुद राय श्रेया आदि सदस्यो ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सदस्यो को भोजन पैकेट वितरित किए गए।सचिव प्रीति अग्रवाल ने सभी का आभार प्रगट किया।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज