Latest Update

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद हरिद्वार जिले में अलर्ट,अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के निर्देश

हरिद्वार । माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद हरिद्वार जिले में भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस की ओर से उत्तर प्रदेश से सटी चिड़ियापुर के अलावा मंगलौर की सीमाओं पर हरिद्वार पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी ने पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट मोड पर कर दिया।

अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलेभर की पुलिस ने रातभर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में गश्त किया। वही, एसएसपी ने उत्तर प्रदेश से सटी जिले की सभी सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग अभियान करने के निर्देश दिए। रविवार को सुबह से ही पुलिस ने चिड़ियापुर, नारसन, काली नदी, मंडावर, बालावाली चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन चेकिंग की। साथी आने जाने वाले हर संदग्धि पर नजर रखकर उसकी तलाशी ली। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिले की सभी चेकपोस्ट पर चेकिंग चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

 

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज