
आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने पूर्व सांसद, सीडब्ल्यूसी सदस्य श्री पी ०एल पुनिया (आईएएस) के साथ एक बैठक देहरादून में प्रतिभाग किया, श्री पुनिया उतराखंड प्रदेश में कांग्रेस संगठन को कैसे मजबूत किया जाए व आपसी तालमेल बिठाया जा इस संबंध में प्रत्येक अध्यक्ष के साथ बातचीत की और सुझाव मांगे व कुछ अनुभव दिए इस बैठक में रुड़की अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने महंगी बिजली, सैस, यूजर्स चार्जेज, बढ़े सर्किल रेट, किसानों को उचित मूल्य ना मिलना,अंकिता भंडारी जैसे महिलाओं के मुद्दे, बेरोजगारी व गली गली में बिक रही स्मैक जैसे ज्वलंत मुद्दे को प्राथमिकता देने, मासिक संगठन की समीक्षा करने व अनुशासन व सबको साथ लेकर के संगठन को मजबूत करने जैसे सुझाव दिए | जिन्हें गंभीरता से श्री पुनिया ने सुना व आश्वासन दिया कि उक्त मुददो का संज्ञान लिया जाएगा |