रुड़की। जादूगर रोड़ पर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन निर्माण कार्य का उद्घाटन नगर विद्यायक प्रदीप बत्रा ने किया,विधायक प्रदीप बत्रा ने सीवर लाइन कार्य का निरीक्षण किया एवम गंगा विभाग के कार्यों की सराहना की। विद्यायक प्रदीप बत्रा ने बताया रुड़की नगर के शहर के दूसरे पार नई सीवर लाइन कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिससे समस्त क्षेत्रवासियो को लाभ मिला हैं । सिविल लाइन जोन के अंर्तगत नई सीवर लाइन निर्माण कार्य योजना अंतिम चारण में है। जिससे सिविल लाइन आदर्श नगर सोलानीपुरम, शेरपुर, मोहनपुरा समेत सभी क्षेत्र लाभान्वित होंगे। वर्तमान में सुनहरा शेरपुर खंजरपुर में नए ट्यूबवेल टैंक से पानी चालू हो गया है और सीवर लाइन कार्ययोजना अंतिम चरण में है। विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया रुड़की को मॉडल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसके लिए सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए। रुड़की नगर शिक्षा नगरी होने के साथ साथ यहां पर उच्च स्तरीय अनेक राष्ट्रीय संस्थान है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और क्षेत्रवासियो की अपेक्षाएं भी होती है रुड़की का संपूर्ण विकास कराना मेरा अंतिम और प्रथम उद्द्स्य हैं । जामुन रोड़ पर स्थित क्षेत्रवासियो ने विधायक प्रदीप बत्रा और प्रतिनिधि सतवीर सिंह का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सहायक अभियंता जुनैद गौड़,कामेंद्र, चंद्रपनि, मयंक मेंदीरत्ता,आयुष , मयूर, अश्विनी समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
रुड़की का विकास कराना मेरा लक्ष्य- प्रदीप बत्रा




