रुड़की। आज रुड़की पश्चिमी मंडल शेखपुरी रविदास मंदिर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज सुधार और शिक्षा के क्षेत्र में अनगिनत कार्य किए हैं। इसी के साथ उन्होंने दलितों को समानता दिलाने का कार्य किया। बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलना चाहिए उन्होंने हमें दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया है । जिसमें सभी के हितों की सुरक्षा होती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चल रहे हैं और राष्ट्र समाज को मजबूत करने का काम उनके द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा बाबा साहब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके विचार ही हैं जो आज वह हम लोगों के साथ हैं। ऐसे विचार जो जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं । डॉ भीमराव अंबेडकर जी कहते थे कि मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता समानता बंधुत्व सिखाता है। वह इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास भूल जाते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में अपने पार्षद कुलदीप तोमर , भाजपा पश्चिमी मंडल मंत्री मंजू रावत, सुधीर चौधरी, सतीश शर्मा मंडल उपाध्यक्ष अमित प्रजापति, अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुशील पुंडीर, दीपक ध्रुव गुप्ता राकेश धीमान अवनीश त्यागी सुमित अग्रवाल अनुज अत्रेआदि मौजूद रहे।
बाबा भीमराव अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं पीएम मोदी




