आज दिनांक 14 अप्रैल 2023 को मोहनपुरा बाल्मीकि नगर रुड़की में अंबेडकर जेंडर इक्वलिटी क्लब और सफाई कर्मचारी आंदोलन के बैनर तले नारी मुक्तिदाता, पिछड़ों वंचितों और दलितों के मसीहा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 132 वे जन्मदिवस को नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मनाया गया जिसमें समूह अध्यक्ष पूनम परिवार ने बाबा साहब के बारे में सभी महिलाओं को जानकारी दी और बाबा साहेब की फोटो प्रत्येक घर में हो ऐसा आह्वान किया।

समूह की सचिव शालिनी ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि हमें अपनी शिक्षा को बढ़ाना चाहिए शिक्षा ही एक ऐसी चाबी है जिससे सफलता के सारे रास्ते खुलते हैं।

कार्यक्रम में केक काटकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन मनाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुंचे सफाई कर्मचारी आंदोलन के प्रदेश संयोजक अमर बेनीवाल ने कहा कि हमें बाबा साहब का ऋणी होना चाहिए जिन्होंने हमारे सम्मान समता और अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया और संविधान में हमारे लिए सारे अधिकार सुरक्षित किए। हमे अपने बच्चो को शिक्षा की और प्रेरित करना होगा, तभी वो सुरक्षित अधिकार हमे मिल पाएंगे।

कार्यक्रम में सुदेश देवी ममता अमीषा वंशिका बेनीवाल पूनम सुदेश देवी सुरेश मुस्कान शिल्पा रोहन अमन मयंक, मीनाक्षी, शीतल सुदेश सीमा अलका रीमा आदि मौजूद रहे




