दिनांक 14अप्रैल बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर महानगर कांग्रेस रुड़की के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी*

*इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने बताया कि देश को संविधान के अनुसार लोगो को जीने का अधिकार दिया यह सब बाबा साहेब की ही देन है वो कहा करते कि शिक्षित बनो संघर्ष करो ,संगठित रहो*

*हम कांग्रेस जन यह संकल्प लेते है कि बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से वंचित शोषितों गरीब मजदूरों को जो अधिकार दिलाने का कार्य किया उसको और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे*

*इस अवसर मौजूद रहे पूर्व सांसद राजेन्द्र बाड़ी जी, पूर्व चेयरमैन श्री दिनेश कौशिक, पूर्व महानगर अध्यक्ष रुड़की कलीम खान, सुभाष सैनी जी, श्याम सिंह ना ज्ञान जी, भूषण त्यागी जी, पूर्व महामंत्री महानगर कांग्रेस रुड़की श्रवण गोस्वामी, पूर्व महामंत्री महानगर कांग्रेस रुड़की हेमेंद्र चौधरी, मकसूद हसन,कमलेश पप्पू ,संजय गुड्डू,राजू पण्डित,मोहित त्यागी,गौरव त्यागी, गौरव प्रधान, ऋतु कंडियाल,सुशील कश्यप,जिला अध्यक्ष सेवादल रुड़की,राहुल सैनी, सरवर सागर, मो आरिफ,सेवादल, जसविंदर एडवोकेट,सलमान भाई,शकील अहमद,साहिल भाई अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग रुड़की,नवीन जैन, राजेन्द्र ढाका, रईस अहमद,अरशद खान,भारत भूषण,विशाल शर्मा आदि सैकड़ों कांग्रेसियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई*




