Latest Update

डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 132 वे जयंती वर्ष अवसर पर तहसील कैम्प कार्यलय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

-एडवोकेट नवीन कुमार जैन भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन के नेतृत्व में भारत गणराज्य के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 132 वे जयंती वर्ष अवसर पर तहसील कैम्प कार्यलय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी में अधिवक्ता सुनींल गोयल ने विचार रखते हुए कहा कि 26 नवम्बर1949 को भारत देश की राजनीति व देश के प्रत्येक नागरिक के आर्थिक स्तर को संतुलित करने हेतु बाबा साहब व संविधान प्रारूप समिति के सदस्यों द्वारा रचित भारतीय संविधान 2 साल 11माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ था जिसको राष्ट्र निर्माण व विकास हेतु 1950 को लागू किया गया था इसी क्रम में एडवोकेट नवींन जैन ने कहा आज विश्व पटल के 192 देशों में बाबा साहेब का जन्मोत्सव मनाया जा रहा हमसब भी बाबा साहेब के जयंती वर्ष को हर्षोउल्लास से मना रहे हैं प्रत्येक भारतीय नागरिक को देश के संविधान का सम्मान करते हुए संविधान की आयदों व काननूनो का पालन करना चाहिए और बाबा साहेब के आदर्शों व शिक्षा मार्ग को अपना कर उनके पथप्रदर्शक होने की शपथ लेनी चाहिए आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बाबा के मिशन को पूरा कर दबे व कुचले नागरिकों को शिक्षित कर उनके स्तर को ऊंचा उठाने में लगे हैं कार्यक्रम अतिथि अमित अग्रवाल महामंत्री मंडल पञ्चिमी व भाजपा कार्यलय मंत्री बी एल अग्रवाल व अनिल वर्मा आदि ने भी अम्बेडकर जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में विचार व्यक्त किये ततपश्चात एकत्र भाजपा पदाधिकारी व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो व अधिवक्ता आदि ने संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्जंलि दी इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, मंडल मंत्री सुधीर चौधरी, मंडल शोशल मिडिया प्रभारी अनुज आत्र्ये, सतीश नेगी,दीपक कुमार,एडवोकेट अशोक कुमार, पंकज जैन ,सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार, अनिल वर्मा,सुमित बिरला, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS