Latest Update

ओबीसी जनगणना सर्वे पर कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष ने जताई आपत्ति। कहां पारदर्शिता के साथ पुनः किया जाए ओबीसी जनगणना।

ओबीसी जनगणना सर्वे पर कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष ने जताई आपत्ति। कहां पारदर्शिता के साथ पुनः किया जाए ओबीसी जनगणना।नगर निगम में आयोजित ओबीसी कमीशन की बैठक में जन सुनवाई के दौरान ओबीसी जनगणना एवं सर्वे पर आपत्ति उठाते हुए ओबीसी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुब्शशीर ने इस सर्वे को तत्काल खारिज करते हुए नया सर्वे करने की मांग की। नगर निगम सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बारे में कहा कि विभाग द्वारा नियुक्त कर्मचारियों ने घर बैठ कर ही फर्जी सर्वे भरा है कोई भी कर्मचारी किसी के घर तक सर्वे करने के लिए नहीं पहुंचा मैं ओबीसी का हूं मेरे घर पर कोई सर्वे करने नहीं आया ना ही मेरे क्षेत्र में कोई कर्मचारी ओबीसी का सर्वे करने के लिए पहुंचा और सर्वे का कोई सैद्धांतिक एवं विभागीय आधार न होने के कारण ओबीसी गणना पूर्णत विफल साबित हुई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा केवल ओबीसी वर्ग को धोखा देने की है। यदि ओबीसी वर्ग के अधिकार पर सरकार अपने भ्रष्टाचार का बुल्डोजर चलाने का काम करेगी, तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ओबीसी जनगणना को लेकर नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर सरकार के भ्रष्टाचार एवं जनगणना में घोर लापरवाही के मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस ओबीसी जनगणना को नए सिरे से पारदर्शिता के रूप में दोबारा करने की आवश्यकता है

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS