Latest Update

*पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे ने दिया मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन*

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर चले आ रहे हैं पेंशन पखवाड़े के अंतर्गत आज दिनांक 13-04-2023 को सभी अधिकारीयों/ कर्मचारीयों शिक्षकों द्वारा जनपद मुख्यालय हरिद्वार में उपस्थित होकर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ0 नवीन सैनी एवं जिला मंत्री संदीप शर्मा जिला प्रभारी विवेक सैनी ब्लॉक बहादराबाद प्रभारी अमरीश चौहान, दिवान राम,दीपक सैनी, राकेश भंवर, दिनेश लखेड़ा, महेश शर्मा आदि शिक्षक/कर्मचारी मौजूद रहे, जिलाधिकारी महोदय की व्यस्तता के कारण उप जिलाधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार श्रीमती नूपुर वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन सौंपा गया।

जनपद अध्यक्ष डॉ0 नवीन सैनी ने कहा कि हम सभी कर्मचारियों को 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व संगठित होकर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलंद करना होगा साथ ही 1 मई 2023 को संसद मार्च में प्रतिभाग करने हेतु सभी कर्मचारियों/शिक्षकों से आहवान किया है वही इस अवसर पर जिला मंत्री संदीप शर्मा ने कहा कि सभी कर्मचारियों को जनपद मुख्यालय में आंदोलन को तेज करना होगा और हमारी जो केवल एक मांग है पुरानी पेंशन उसको जन आंदोलन के रूप में सभी तक पहुंचाना होगा। जनपद प्रभारी श्री विवेक सैनी ने कहा कि सभी कर्मचारियों को इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना होगा। तभी हमारा पुरानी पेंशन का मिशन पूरा होगा और हम 2024 लोकसभा चुनाव तक सफल हो पाएंगे हम सभी कर्मचारियों को अपनी वोट की ताकत को समझना होगा और 2024 तक मिलजुलकर अपनी पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष को तेज करना होगा।

*साथ ही आज बहादराबाद ब्लॉक में पुरानी पेंशन के आंदोलन को गति प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने ब्लॉक प्रभारी श्री अमरीश चौहान जी (प्रधानाध्यापक, प्राथमिक शिक्षा) को नियुक्त किया गया*

केवल एक मिशन

पुरानी पेंशन

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS