Latest Update

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कुष्ठ आश्रम में लोगों को फल वितरित किए

रुड़की। आज रुड़की चंद्रपुरी स्थित कुष्ठ आश्रम में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड रेखा आर्या कुष्ठ आश्रम में यहां लोगों को फल वितरण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भाजपा शासन में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है । उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने महिलाओं को 30% का क्षेतिज आरक्षण देकर एक मिसाल कायम की है । उन्होंने कहा कि धामी सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है , मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना के तहत रोजगार करने वाली महिलाओं को लोन मिलने में आसानी हो गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि प्रदेश में सुदूर गांव में महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति दे रही हैं । विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत में जनधन खातों के माध्यम से 23 करोड़ महिलाओं को बैंकों से जोड़ने जैसे कदम उठाए गए हैं ।

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिभा चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए अनेक प्रयास किए गए हैं। श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि धामी सरकार ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा गौरा शक्ति ऐप के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में जिला महामंत्री प्रवीण संधू, पार्षद विवेक चौधरी, मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर, पूजा नंदा,पंकज नंदा, नितिन गोयल ,धीर सिंह, प्रदीप त्यागी महिला मोर्चा से जिलाध्यक्ष प्रतिभा चौहान, मंडल अध्यक्ष मंजू रावत, नीलकमल, पूजा नंदा, ममता राणा ,सर्वेश गोस्वामी, धीरज पाल, गीता मलिक, गीता कारकी, रोमा पाल, पारुल भाटिया, अमित सोनकर अशोक त्यागी, अभिषेक चंद्रा, वैद्य टेक बल्लभ, रीना अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज