Latest Update

कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज

रूडकी/पीरान कलियर।पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के दामाद,इस्लाम के चौथे खलीफा और सूफी विचारधारा के प्रवर्तक हजरत अली की योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर कल तेरह अप्रैल को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स,पीरान कलियर में सज्जादा नशीं शाह अली मंजर एजाज साबरी,देश के उलमा और सूफी सज्जादगान के साथ नशे के विरुद्ध अभियान का आह्वान करेंगे।वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश को वर्ष-2025 तक नशामुक्त करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संकल्प लिया है,जिसके लिए हम सब का फर्ज है कि पीरान कलियर जैसी मुकद्दस सरजमी से हजरत अली के बलिदान दिवस पर ये सन्देश पूरे मुल्क में जाये कि नशे के खिलाफ हमारे उलेमा और सज्जादगान ने कमर कस ली है।शादाब शम्स ने कहा कि हजरत अली के शासन में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा कर शराब पीने वालों पर सजा का प्रावधान भी किया था।कार्यक्रम के व्यवस्थापक बहरोज आलम ने बताया कि कल तेरह अप्रैल जुमेरात को हजरत अली के बलिदान दिवस पर मनकबत,मिलाद,तकरीर और फजाईल पर उलेमा और सूफी हजरात विचार व्यक्त करेंगे,जिसका संचालन दरगाह उर्स कार्यक्रम समिति के संयोजक व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी करेंगे।इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मौलाना जाहिद रजा रिजवी,हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद,कारी गुलाम नबी नूरी,सूफी अदील लतीफी, मखदूम कुद्दुसी आदि भाग लेंगे,साथ ही महफिल ए समा का आयोजन भी होगा।उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स दरगाह की तरफ से होने वाली सामूहिक रोजा अफ्तारी में शिरकत कर दरगाह की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे तथा जायरीन से मुलाकात भी करेंगे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज