रुड़की । शिक्षकों ने आज प्रवेशोत्सव अभियान चलाया है। बच्चों का शत प्रतिशत प्रवेश हो इसके लिए अभिभावकों को जागरूक किया गया।उत्तराखंड सरकार द्वारा27 मार्च से 11 अप्रैल तक विद्यालयों में प्रवेसोत्सव पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत सभी शिक्षक अपने सेवित क्षेत्र में भ्रमण कर रैली के माध्यम से सरकारी स्कूलों हेतु जागरूकता सन्देश दे रहे हैं । जिससे सभी प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन करेंगे । इसी क्रम में राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तांशीपुर प्रधानाचार्य सुशील कुमार एवं पीटीआई नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ग्राम हथियाथल, थिथकी,लाथरदेवा शेख,आफ्सनागर,आदि गाँवो में रैली के माध्यम से प्रवेसोत्सव हेतु सम्पर्क अभियान चलाया गया। जिसमे उच्च प्राथमिक विद्यालय हथियाथल के प्रधानाध्यापक विनय सुंदरियाल,लाथरदेवा के प्रधानाध्यापक नसीम अहमद,मनोज धीमान,राजीव कुमार शर्मा ने पूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया।
गौरतलब है कि 11 अप्रैल को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तांशीपुर में प्रवेसोत्सव कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमे क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाति, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एवं अपर मण्डलीय शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल पौड़ी महावीर सिंह बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सम्मिलित होंगे एवं सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के प्रति छात्रों एवं अभिभावकों को नामांकन हेतु जागरूक करेंगे। रैली के दौरान जगपाल सिंह, अशोक कुमार,नीलम त्यागी प्राथमिक विद्यालय तांशीपुर प्रथम एवम द्वितीय आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।