Latest Update

श्री बाबोसा भगवान की मूर्ति स्थापना एवं महाभिषेक 

रुड़की के तांशीपुर गांव में पत्रकार विनीत त्यागी के घर पर श्री बालाजी बाबोसा भगवान की मूर्ति स्थापना की गई जिसमें परम आराधिका मंजू बाईसा के कर कमलों द्वार पावन हाथों से श्री बालाजी बाबोसा भगवान की मूर्ति स्थापित की गई। वही परम आराधिका मंजू बाईसा अपने हाथों से देश में लगभग साढ़े 6 हज़ार घरों में बाबोसा भगवान की मूर्ति स्थापित कर चुकी हैं। जिससे लगातार बाबोसा भक्तों का कारवां बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु श्री बाबोसा मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में पहुंचे।

और श्री बाबोसा भगवान के मधुर भजनों पर झूमकर भजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर मंजू बाईसा ने अपने हाथों बाबोसा सभी श्री बाबोसा भक्तों को मूर्ति भेट की। इस दौरान मूर्ति स्थापना में दिल्ली बाबोसा मंडल , मेरठ बाबोसा भक्त मंडल सहित रुड़की बाबोसा भक्त मंडल मौजूद रहे।वही इससे पूर्व शनिवार को रुड़की के लोटस होटल में विशाल भजन संध्या में आयोजित की गई जिसमें शहर के कई जनप्रतिनिधि सहित बाबोसा भक्तों ने भजन संध्या का जमकर आनंद लिया

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS