Latest Update

मेयर गौरव गोयल ने किया विशाल भंडारे का आयोजन,बाबा पूरण नाथ को बताया युगपुरुष

रुड़की।बाबा पूरण नाथ ऐसे आध्यात्मिक गुरु थे,जिन्होंने बिना धार्मिक भेदभाव के सभी व्यक्तियों के कल्याण और भलाई का कार्य जीवन पर्यंत किया और यही वजह है कि आज उनको सभी मतो के लोग आदर और सम्मान के साथ मानते हैं।उन्होंने कहा कि वह प्रतिवर्ष बाबा पूरण नाथ की समाधि पर आकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं एवं उनके सम्मान में भंडारे का आयोजन वर्षों से करते आ रहे हैं,जिसमें बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोग शामिल होते हैं।इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेंद्र सिंह बाडी ने कहा की हमेशा संतो ने सर्वधर्म सम्भाव का संदेश दिया है,जिनमें बाबा पूर्ण नाथ भी रहे हैं जो रुड़की के लिए गौरव की बात है।इस अवसर पर पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा,आशीष अग्रवाल,संजीव राय टोनी,वीरेंद्र गुप्ता,डा.नवनीत शर्मा,अनूप राणा,धीरज कुमार,सचिन कश्यप,विजय सिंह रावत,रमेश चंद्र जोशी, नवल अहूजा,विशाल कथुरिया,राकेश शर्मा,संजय गौतम,रवि गर्ग,विशाल गुप्ता,अनुराग अग्रवाल, अमरीश गुप्ता,प्रदीप सचदेवा,चंद्रभान स्नेही, विभोर अग्रवाल,उमाशंकर, वरुण गोयल,मुकेश धीमान,राजेंद्र त्यागी,संजय गुड्डू,टोनी गंगाभक्त,नरेश सचदेवा,समीर त्यागी,अनूप बंसल,राजीव भटनागर, आलोक सैनी,अनूप शर्मा,अविनाश त्यागी,विनीत सिंघल,सलमान फरीदी दीपक चौरसिया,इमरान देशभक्त व देशबंधु गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज