Latest Update

भ्रष्टाचार का आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांके देवेंद्र और सत्यपाल

भगवानपुर। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने अपने ऊपर लगे अनियमितताओं के आरोपों को खारिज करते हुए विपक्षी लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है विपक्षी पूर्व ब्लाक प्रमुख पति पर देवेंद्र अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि उसने शाहपुर, भगवानपुर स्थित पंचायती तालाब की भूमि भाग पर अवैध कब्जा किया हुआ है उन्होंने पूर्व में ग्राम प्रधान पद पर रहते हुए इस भूमि के अभिलेखों में हेराफेरी कर शुरू में अपने नाम कराई बाद में उसका दानपात्र अपने बेटे के नाम कर दिया देवेंद्र अग्रवाल पर पत्नी ब्लाक प्रमुख रहते समय अन्य कई धांधली के जाने का आरोप भी लगाए गए हैं पिछले दिनों नगर पंचायत ने पंचायती तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे हटाने तथा अभिलेखों में हेराफेरी के मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। इस प्रकरण पर न्यायालय व तहसील स्तर से भी कार्रवाई की गई है। साथ ही अन्य कई धांधली जल्द ही सामने आने की बात कही। कस्बा भगवानपुर के एक अन्य भाजपा पदाधिकारी मास्टर सत्यपाल पर भी देवेंद्र अग्रवाल के साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया । साथ ही उस पर भी घर के समीप पंचायती तालाब की कुछ भूमि भूमि पर अवैध काबिज रहने के आरोप भी लगाये हैं। सांसद प्रतिनिधि अमन त्यागी पर भी दवाई के गोरखधंधे में शामिल लोगों को राजनीतिक संरक्षण देने व उन्हें पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से बचाए रखने का आरोप लगाया है। मंडी समिति चेयरमैन राजकुमार कसाना पर भी मंडी समिति के कार्यों में पक्षपात करना व वसूली किए जाने के आरोप लगाए हैं। इस अवसर पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजपाल, व सभासद कीरत पाल, अय्यूब, गुलबहार, गुलशेर, मांगेराम, आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज