रूडकी।ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश महासचिव अताउर रहमान अंसारी (पोस्ट मास्टर) ने प्रोफेसर मलिक ट्रस्ट के अध्यक्ष व समाजसेवी इंजीनियर मुजीब मलिक को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पांच वर्ष से जामा मस्जिद के रुके हुए निर्माण कार्यों को दोबारा शुरू करा दिया है,जोकि एक नेक कार्य है। अताउल रहमानअंसारी ने कहा कि इं.मुजीब मलिक के स्वर्गीय पिता प्रोफेसर वहीदुद्दीन मलिक भी सामाजिक और धार्मिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे।बड़ी संख्या में नमाज अदा करने आए लोगों ने इंजीनियर मलिक को बधाई दी।




