रूडकी। ईसाई समाज में दुख भोग सप्ताह के बाद शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा। गुड फ्राइडे की पूर्व संध्या पर सेंट एंड्रयूज चर्च, शेर कोठी रुड़की में प्रार्थना सभा की गईं और पूर्व दिवस का महत्व भी बताया गया। पास्टर मेल्विन चार्ल्स ने प्रभु यीशु के सात वचनों को रेखांकित किया।

उन्होने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के वचनों के माध्यम से इंसानियत की राह पर चलने का ज्ञान देने वाला दिन है गुड फ्राइडे। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के व्यक्तित्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वहीं समुदाय के लोगों ने परमेश्वर यीशु के वचनों पर अमल करने का संकल्प लिया।शाम को प्रभु के अंतिम भोज की आराधना की गई। पास्टर मेल्विन चार्ल्स के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में अंतिम भोज के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में दिव्या चालस ,अमन हैरिसन,अर्निका,विनीत शार्प,राजन शार्प, केरन जॉन, वर्षा जॉन, सरिता जॉन , जीत बाहाल , आशीष बेंजीमंन , कुमुद , राजू विल्सन सृस्टि, गोडविन जॉन दास, साईमन आदि उपस्थित रहे




